नयी दिल्ली, 10 मार्च (भाषा) दिल्ली पुलिस ने पूर्वी दिल्ली में राष्ट्रीय राजमार्ग 24 पर फूल मंडी इलाके के पास 30 वर्षीय एक व्यक्ति की हत्या में कथित रूप से शामिल दो लोगों को गिरफ्तार किया है। एक अधिकारी ने सोमवार को बताया कि यह गिरफ्तारी तब हुई जब आरोपी भागने की कोशिश कर रहे थे।
उन्होंने बताया कि आरोपियों की पहचान नाजिम (40) और तालिब उर्फ तारिक (24) के रूप में हुई है। दोनों ही गाजीपुर डेयरी फार्म के निवासी हैं। उन्होंने बताया कि हत्या का कारण पीड़ित और आरोपी के बीच चल रहा आर्थिक विवाद है।
पुलिस उपायुक्त (पूर्व) अभिषेक धानिया ने कहा, “रोहित के साथ आए प्रत्यक्षदर्शी आकाश चौधरी ने बताया कि वे लोग ईंधन भराने के बाद स्कूटर पर डंपिंग यार्ड से लौट रहे थे, तभी तीन-चार लोगों को लेकर जा रही एक कार ने उन्हें रोका और गोलियां चला दीं।”
उन्होंने बताया कि आकाश के बयान के आधार पर भारतीय न्याय संहिता (बीएनएस) की धारा 103(1) और 3(5) के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है और आरोपियों को पकड़ने के लिए चार टीम गठित कर जांच शुरू कर दी गई है।
डीसीपी ने कहा, “सीसीटीवी फुटेज, एएनपीआर कैमरे, कॉल डिटेल रिकॉर्ड (सीडीआर) और तकनीकी निगरानी का उपयोग करते हुए, जांचकर्ताओं ने आरोपियों का पता लगाया। कुछ ही घंटों में पुलिस ने नाजिम और तालिब को गिरफ्तार कर लिया।”
अधिकारी ने यह भी कहा कि प्रारंभिक जांच से पता चलता है कि हत्या रोहित और आरोपी के बीच चल रहे पैसे के विवाद के कारण की गई थी। उन्होंने कहा कि बाकी आरोपियों की गिरफ्तारी के प्रयास जारी हैं।
इस बीच पीड़ित के परिवार के सदस्यों और स्थानीय लोगों ने दिल्ली-गाजीपुर बॉर्डर के निकट आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग को लेकर विरोध प्रदर्शन किया जिसके कारण इलाके में यातायात जाम हो गया।
भाषा प्रशांत संतोष
संतोष