बिल्कुल बेकार बजट है यह, लोगों से किये गये वादे पूरे नहीं किये गये: उद्धव ठाकरे |

Ankit
2 Min Read


(फाइल फोटो के साथ)


मुंबई, 10 मार्च (भाषा) शिवसेना (उबाठा) के अध्यक्ष उद्धव ठाकरे ने सोमवार को महाराष्ट्र के बजट को “पूरी तरह से बेकार” करार दिया और महायुति सरकार पर कल्याणकारी वादों को पूरा नहीं करने का आरोप लगाया।

महायुति में भारतीय जनता पार्टी, अजित पवार के नेतृत्व वाली राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी और एकनाथ शिंदे ने नेतृत्व वाली शिवसेना शामिल हैं।

राज्य के वित्त मंत्री अजित पवार द्वारा प्रस्तुत बजट में ‘मुख्यमंत्री माझी लाड़की बहिन योजना’ के लिए 36,000 करोड़ रुपये का प्रावधान किया गया है। हालांकि, उसमें महिला लाभार्थियों के लिए मासिक देय राशि 1,500 रुपये से बढ़ाकर 2,100 रुपये करने पर कुछ नहीं कहा गया है।

ठाकरे ने संवाददाताओं से कहा, ‘‘यह पूरी तरह से बेकार बजट है। उन्होंने (महायुति के घटक दलों ने) कई वादे किए थे, लेकिन उनमें से किसी को भी इस बजट में स्थान नहीं मिला है।’’

पूर्व मुख्यमंत्री ने चीनी मिलों को बैंक गारंटी देने पर निराशा प्रकट करते हुए पूछा, ‘‘भाजपा नीत सरकार ने सत्तारूढ़ गठबंधन की करीबी रहीं चीनी मिलों को 1,100 करोड़ रुपये की बैंक गारंटी दी है, जबकि बीएमसी (बृहन्मुंबई महानगरपालिका) का 16,000 करोड़ रुपये का बकाया लंबित ही रखा गया है। इसके पीछे क्या कारण है?’’

उन्होंने महाराष्ट्र सरकार द्वारा मुंबई अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे को नए नवी मुंबई अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे से जोड़ने वाली मेट्रो लाइन के निर्माण पर भी आपत्ति जतायी और कहा,‘‘अगर हवाई अड्डे का प्रबंधन अदाणी समूह द्वारा किया जाता है, तो महाराष्ट्र सरकार उन्हें जोड़ने वाली मेट्रो लाइन के निर्माण के लिए करदाताओं का पैसा क्यों खर्च कर रही है? मेट्रो लाइन के निर्माण का खर्च अदाणी समूह को वहन करना चाहिए।’’

जब उनसे पूछा गया कि क्या उनकी राज्य सरकार के विरूद्ध अदालत जाने की योजना है, तब उन्होंने कहा, ‘‘यदि मैं अदालत जाता हूं तो फैसला आने में दो-तीन चुनाव निकल जायेंगे। इस सरकार ने सत्ता में आने के लिए झूठे वादे किये।’’

भाषा

राजकुमार प्रशांत

प्रशांत



Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *