बिजनौर (उप्र), 10 मार्च (भाषा) बिजनौर जिले में सोमवार को एक ट्रक ने ई-रिक्शा को टक्कर मार दी, जिससे उसमें सवार एक महिला समेत दो लोगों की मौत हो गई तथा एक अन्य व्यक्ति घायल हो गया। पुलिस ने यह जानकारी दी।
नगीना देहात थाना प्रभारी संजय कुमार के बताया कि आज सुबह नजीबाबाद-रायपुर मार्ग पर गांव किशनपुर आंवला के पास एक तेज रफ्तार ट्रक ने सामने से आ रहे ई-रिक्शा को टक्कर मार दी।
उन्होंने बताया कि इस दुर्घटना में ई-रिक्शा चालक बाबर (35) और इसमें सवार निर्मला (40) की मौके पर ही मौत हो गई जबकि एक व्यक्ति घायल हो गया।
थाना प्रभारी ने बताया कि शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और घायल को अस्पताल में भर्ती कराया गया।
कुमार के अनुसार फरार ट्रक चालक की तलाश की जा रही है।
भाषा सं जफर शोभना खारी
खारी