मुंबई, 10 मार्च (भाषा) महाराष्ट्र विधानसभा ने भारतीय क्रिकेट टीम को आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी-2025 के फाइनल में न्यूजीलैंड को हराकर मुकाबला जीतने पर सोमवार को बधाई दी।
मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने विधानसभा में एक प्रस्ताव पेश किया, जबकि उपमुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने भी विधान परिषद में इसी तरह का प्रस्ताव पेश किया।
दोनों प्रस्तावों को सर्वसम्मति से मंजूरी दी गई।
फडणवीस ने कहा कि राज्य सरकार विजेता टीम को सम्मानित करने की योजना बना रही है।
भारत ने रविवार को दुबई में आयोजित अंतिम मुकाबले में न्यूजीलैंड को चार विकेट से हराकर चैंपियंस ट्रॉफी जीत ली।
भाषा खारी शोभना
शोभना