बहराइच, नौ मार्च (भाषा) उत्तर प्रदेश के बहराइच जिले के नानपारा इलाके में गत दिनों एक युवती की सिर कटी लाश मिलने के मामले का पर्दाफाश करते हुए पुलिस ने उसकी हत्या के आरोपी प्रेमी को गिरफ्तार कर लिया है।
अपर पुलिस अधीक्षक(एएसपी) दुर्गा प्रसाद तिवारी ने रविवार को संवाददाताओं को बताया कि ‘नानपारा कोतवाली क्षेत्र के जगन्नाथपुर गांव में शुक्रवार सुबह नहर किनारे एक अज्ञात महिला की सिर कटी लाश बरामद हुई थी, शव का निचला हिस्सा मिला था लेकिन सिर गायब था। शनिवार को मृत महिला की सास ने सिर विहीन शव की शिनाख्त की थी। मृतका की पहचान श्रावस्ती जनपद के चमरपुरवा गांव की 26 वर्षीय महिला के रूप में की गयी थी।’
एएसपी ने बताया कि मामले में बहराइच के हसनपुर गांव के निवासी मोटरसाइकिल मैकेनिक आसिफ रजा उर्फ फैजान (24) को रविवार को गिरफ्तार कर उसे जेल भेज दिया गया है।
शीर्ष पुलिस अधिकारी तिवारी ने पूछताछ के हवाले से बताया कि आरोपी फैजान ने यह जानकारी दी कि उसकी प्रेमिका उस पर (फैजान पर) शादी का दबाव बनाने लगी थी, लेकिन चूंकि मृतका शादीशुदा थी, इसलिए वह उससे शादी नहीं करना चाहता था। दबाव बढ़ा तो फैजान ने प्रेमिका को ठिकाने लगाने का फैसला लिया।
एएसपी ने बताया कि हत्या से पहले अभियुक्त आसिफ उर्फ फैजान ने 2023 की तेलुगु फिल्म ”सालार” की हिंदी डबिंग देखकर इस नृशंस हत्याकांड को अंजाम दिया।
भाषा
सं, आनन्द, रवि कांत रवि कांत