सोशल मीडिया पर छाई भारत की जीत, दिग्गजों ने दी बधाई |

Ankit
2 Min Read


नयी दिल्ली, नौ मार्च (भाषा) चैम्पियंस ट्रॉफी फाइनल में भारत की खिताबी जीत के साथ ही सोशल मीडिया पर रोहित शर्मा की टीम को बधाइयां देने का सिलसिला शुरू हो गया और राजनेताओं, पूर्व खिलाड़ियों से लेकर जानी मानी हस्तियों ने टीम की जमकर तारीफ की है ।


भारत ने रविवार को फाइनल में न्यूजीलैंड को चार विकेट से हराकर तीसरी बार खिताब जीता । कप्तान रोहित शर्मा ने मोर्चे से अगुवाई करते हुए 76 रन की पारी खेली ।

सोशल मीडिया पर कुछ प्रमुख प्रतिक्रियायें इस प्रकार रही ।

सचिन तेंदुलकर : चैम्पियंस ट्रॉफी चैम्पियन । वाह

खेलमंत्री मनसुख मांडविया : लहरा दिया तिरंगा । शानदार जबर्दस्त जीत के लिये भारत के चैम्पियंस का अभिनंदन ।

जय शाह : आसानी से कभी हार नहीं मानने वाली न्यूजीलैंड की टीम के खिलाफ भारत का अद्भुत प्रदर्शन । रोहित शर्मा ने लगातार दूसरी आईसीसी ट्रॉफी में खिताबी जीत दिलाते हुए शानदार कप्तानी की ।

माइकल वॉन : ईमानदारी से मानना पड़ेगा कि भारत सफेद गेंद के क्रिकेट में बड़े अंतर से दुनिया की सर्वश्रेष्ठ टीम है । वे जीत के हकदार थे । टी20 चैम्पियन और चैम्पियंस ट्रॉफी विजेता । अब बाकियों को उनके बराबर आना है ।

नीता अंबानी : भारत के लिये गौरवमयी और ऐतिहासिक पल । टीम इंडिया को तीसरी बार आईसीसी चैम्पियंस ट्रॉफी जीतकर एक बार फिर विश्व स्तर पर देश का परचम लहराने पर बधाई । यह सिर्फ क्रिकेट की नहीं बल्कि एक अरब सपनों की और देश के गौरव की जीत है । भारत चमक रहा है और दुनिया देख रही है । जय हिंद ।

अभिषेक बच्चन : ट्रॉफी घर आ रही है । कौशल, दृढता और जुनून की बेमिसाल बानगी दी टीम इंडिया ने ।’’

भाषा

मोना

मोना



Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *