Syria Civil War Update: बेरूत। सीरिया में सुरक्षा बलों और अपदस्थ राष्ट्रपति बशर अल-असद के समर्थकों के बीच पिछले दो दिन में हुई झड़प में अब तक 600 से अधिक लोगों की मौत हो चुकी है। युद्ध निगरानीकर्ता एक समूह ने शनिवार को यह जानकारी दी।सीरिया में 14 साल पहले हुए संघर्ष के बाद से यह हिंसा की सबसे घातक घटनाओं में से एक है।
Read More: Shakti Accounts Cum MIS Assistant Vacancy 2025: छत्तीसगढ़ में सरकारी नौकरी पाने का सुनहरा अवसर.. इस पद पर निकली वैकेंसी, देखें डिटेल्स
नई सरकार के लिए एक बड़ी चुनौती
सीरिया में तीन महीने पहले असद को अपदस्थ करके सत्ता पर विद्रोहियों के कब्जा करने के तीन महीने बाद गुरुवार को शुरू हुई यह झड़प दमिश्क की नई सरकार के लिए एक बड़ी चुनौती के रूप में उभरी है। सरकार ने कहा कि वे असद के समर्थकों द्वारा किए गए हमलों के खिलाफ कार्रवाई कर रहे हैं। उन्होंने बड़े पैमाने पर हुई इस हिंसा के लिए ‘‘अलग-अलग व्यक्तियों द्वारा की गई कार्रवाइयों” को जिम्मेदार ठहराया।
Read More: BSC 3rd Year Student Suicide Video: ‘मैं कभी किसी के लिए काफी नहीं हो सकता..’ कॉलेज की तीसरी मंजिल से BSC 3rd ईयर के छात्र ने लगाई छलांग, सुसाइड से पहले लिखा ये नोट
कैसे शुरू हुई झड़प
सीरिया में हालिया झड़पें तब शुरू हुईं, जब सुरक्षा बलों ने गुरुवार को तटीय शहर जबलेह के पास एक वांछित व्यक्ति को हिरासत में लेने की कोशिश की। इस दौरान असद के वफादारों ने उन पर घात लगाकर हमला कर दिया। सीरिया की नई सरकार के प्रति वफादार सुन्नी मुस्लिम बंदूकधारियों ने शुक्रवार को असद के अल्पसंख्यक अलावी समुदाय के लोगों की हत्याएं शुरू की थीं, जिसके बाद से दोनों के बीच झड़पें जारी हैं। लेकिन यह हयात तहरीर अल-शाम के लिए एक बड़ा झटका है, क्योंकि इसी धड़े के नेतृत्व में विद्रोही समूहों ने असद के शासन का तख्तापलट कर दिया था।
Read More: #SarkaronIBC24: महिला दिवस के दिन शौचालय और लोटा को लेकर सियासी बखेड़ा, आपस में भिड़ी बीजेपी-कांग्रेस..जानें
असद समर्थक 120 लड़ाके और सुरक्षा बल के 89 जवान मारे गए
अलावी गांवों और कस्बों के निवासियों ने समाचार एजेंसी ‘एसोसिएटेड प्रेस’ को बताया कि बंदूकधारियों ने अलावी समुदाय के अधिकांश पुरुषों को सड़कों पर या उनके घरों के दरवाजे पर ही गोली मारी। ब्रिटेन स्थित ‘सीरियन ऑब्जर्वेटरी फॉर ह्यूमन राइट्स’ ने बताया कि इस झड़प में अब तक 428 अलावी मारे गए हैं। इनके अलावा असद समर्थक 120 लड़ाके और सुरक्षा बल के 89 जवान मारे गए हैं। संस्था के प्रमुख रामी अब्दुररहमान ने बताया कि बदला स्वरूप की जा रही हत्याएं शनिवार तड़के रुक गईं। हालांकि, कोई आधिकारिक आंकड़े जारी नहीं किए गए हैं।