नयी दिल्ली, सात मार्च (भाषा) विदेशी बाजारों में मजबूत मांग के बीच सटोरियों के सौदा बढ़ाए जाने से वायदा कारोबार में शुक्रवार को कच्चा तेल 33 रुपये की तेजी के साथ 5,813 रुपये प्रति बैरल पर पहुंच गया।
मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज में अप्रैल डिलीवरी वाले कच्चे तेल का भाव 33 रुपये यानी 0.57 प्रतिशत की बढ़त के साथ 5,813 रुपये प्रति बैरल पर पहुंच गया। इसमें 1,846 लॉट के लिए कारोबार हुआ।
विश्लेषकों ने कहा कि मजबूत वैश्विक रुख के बीच प्रतिभागियों के अपने सौदे बढ़ाए जाने से वायदा कीमतों पर असर पड़ा।
वैश्विक स्तर पर, न्यूयॉर्क में वेस्ट टेक्सास इंटरमीडिएट कच्चे तेल का भाव 0.44 प्रतिशत चढ़कर 66.65 डॉलर प्रति बैरल पर पहुंच गया जबकि ब्रेंट कच्चा तेल 0.48 प्रतिशत बढ़कर 69.79 डॉलर प्रति बैरल पर पहुंच गया।
भाषा अनुराग
अनुराग