ओयो ने सोनल सिन्हा को बनाया जी6 हॉस्पिटैलिटी का सीईओ |

Ankit
2 Min Read


नयी दिल्ली, सात मार्च (भाषा) वैश्विक होटल मंच ओयो ने शुक्रवार को सोनल सिन्हा को जी6 हॉस्पिटैलिटी का मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) नियुक्त करने की घोषणा की।


जी6 हॉस्पिटैलिटी एक अमेरिकी मोटल कंपनी है जिसका ओयो ने हाल ही में ब्लैकस्टोन रियल एस्टेट से अधिग्रहण किया है।

यह अधिग्रहण पिछले वर्ष दिसंबर में पूरा हुआ था, जिसके तहत अमेरिका और कनाडा में 1,500 फ्रेंचाइजी होटल ओयो के पोर्टफोलियो में शामिल हो गए। इसके साथ ही उत्तरी अमेरिका में इसकी उपस्थिति का काफी विस्तार हुआ।

ओयो के अनुसार, संयुक्त इकाई से लगभग तीन अरब डॉलर का सकल बुकिंग मूल्य उत्पन्न होने का अनुमान है, जिसमें जी6 हॉस्पिटैलिटी 1.7 अरब डॉलर का योगदान देगी। जी6 हॉस्पिटैलिटी मोटल 6 और स्टूडियो 6 ब्रांड का संचालन करती है।

ओयो के संस्थापक और समूह सीईओ रितेश अग्रवाल ने कहा, “सोनल ने ओयो के अंतरराष्ट्रीय कारोबार को नई ऊंचाइयों पर पहुंचाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है।”

अग्रवाल ने कहा, “हमारे परिचालन की उनकी गहरी समझ और व्यावसायिक प्रदर्शन को बढ़ाने का ट्रैक रिकॉर्ड उन्हें हमारे वैश्विक व्यापार की मजबूत गति को बनाए रखते हुए जी6 हॉस्पिटैलिटी का नेतृत्व करने के लिए आदर्श बनाता है।”

चार्टर्ड अकाउंटेंट कर चुके सोनल ओयो के साथ 2015 में जुड़े थे।

इस बीच, ओयो ने कहा कि उसके मुख्य विकास अधिकारी कविक्रुत कंपनी में अपनी भूमिका से हटकर टी-हब के सीईओ का पदभार संभाल रहे हैं। टी-हब भारत का सबसे बड़ा ‘इनक्यूबेटर’ और स्टार्टअप परिवेश के विकास के लिए तेलंगाना राज्य का समर्पित केंद्र है।

भाषा अनुराग

अनुराग



Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *