शाहजहांपुर (उत्तर प्रदेश), सात मार्च (भाषा) जिले काजर वोझी गांव में चिलम पीने के बहाने ले जाकर एक व्यक्ति की गोली मारकर कथित तौर पर हत्या कर दी गई। एक पुलिस अधिकारी ने शुक्रवार को यह जानकारी दी है।
पुलिस अधीक्षक ग्रामीण मनोज कुमार अवस्थी ने बताया कि थाना जलालाबाद अंतर्गत काजर वोझी गांव में रहने वाले आसाराम (55) का शव गांव के बाहर सड़क पर बृहस्पतिवार रात को पड़ा मिला था। सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में ले लिया। मृतक की गोली मारकर हत्या की गई थी।
अवस्थी ने बताया कि वह स्वयं घटनास्थल पर पहुंचे और मृतक के परिजनों से वार्ता की। उन्होंने परिजनों के हवाले से बताया कि गांव के ही सुमेर तथा कल्लू आसाराम को चिलम पीने के बहाने घर से बुलाकर ले गए और फिर उसकी गोली मारकर हत्या कर दी।
उन्होंने बताया कि पुलिस मामला दर्ज कर सुमेर और कल्लू की तलाश कर रही है। मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है।
भाषा सं जफर मनीषा
मनीषा