खंडवा। Khandwa News: मध्य प्रदेश के खंडवा की तीर्थनगरी ओंकारेश्वर में एक बार फिर बांध प्रबंधन की लापरवाही ने एक श्रद्धालु की जान ले ली। दरअसल, नर्मदा नदी में स्नान के दौरान दो सगे भाई पानी में डूब गए। जिनमें से एक युवक को पुलिस तथा नाविकों ने रेस्क्यू कर बचा लिया है, तो वहीं दूसरे युवक का शव पानी से निकालकर मांधाता पुलिस ने पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। दोनों युवक महाराष्ट्र के यवतमाल से दर्शन करने ओंकारेश्वर ज्योतिर्लिंग पहुंचे थे। दिनेश तथा गणेश कदम दोनों सगे भाई थे। जिसमें से नर्मदा में स्नान के दौरान 19 वर्षीय दिनेश की डूबने से मौत हो गई।
read more: Rashifal Friday 07 March 2025: व्यापार में मिलेगी सफलता.. धन प्राप्ति का बन रहा योग, इन राशियों के लिए आज का दिन रहेगा विशेष
घाट पर मौजूद नाविकों ने जैसे ही युवकों को डूबते हुए देखा तो वे तुरन्त पानी में कुद पड़े और युवकों को बचाने के प्रयास शुरू किए। बता दें, कि यहां घाटों पर जलस्तर कम होने के चलते अक्सर श्रद्धालु नीचे की ओर चले जाते है। जहां उन्हें नर्मदा नदी बड़े-बड़े गहरे गड्ढों में तब्दील हो जाती है। इसी कारण लोगों को गहराई का अंदाज़ा नहीं होता है और वह डूब जाते है। बांध प्रबंधन द्वारा घाटों पर उचित वाटर लेवल मेनटेन नहीं किया जाता है, जिस कारण यहां इस तरह के हादसे होना आम बात हो गई है। अब एक बार फिर बांध प्रबंधन की लापरवाही से एक परिवार मे मातम छा गया है।