बैतूल (मध्यप्रदेश), छह मार्च (भाषा) मध्यप्रदेश के बैतूल जिले में बृहस्पतिवार को ‘वेस्टर्न कोलफील्ड्स लिमिटेड’ की एक खदान ढह गई और उसमें फंसे तीन लोगों में से दो को बाहर निकाल लिया गया। पुलिस ने यह जानकारी दी।
पुलिस ने बताया कि यह हादसा जिला मुख्यालय से करीब 65 किलोमीटर दूर छतरपुर इलाके में ‘कोल इंडिया लिमिटेड’ की सहायक कंपनी डब्ल्यूसीएल की भूमिगत खदान में हुआ। हादसे के कारण एक पर्यवेक्षक समेत तीन लोग मलबे में दब गए।
पुलिस अधीक्षक निश्चल झारिया ने घटनास्थल से ‘पीटीआई-भाषा’ को बताया कि उनमें से दो को बाहर निकाल लिया गया है और अस्पताल में भर्ती कराया गया।
झारिया ने कहा, ‘‘हम एक और व्यक्ति की तलाश कर रहे हैं जो अब भी फंसा हुआ है।’’
स्थानीय लोगों के अनुसार यह घटना अपराह्न लगभग तीन बजे की है।
भाषा सं दिमो खारी
खारी