(सज्जाद हुसैन)
इस्लामाबाद, छह मार्च (भाषा) पाकिस्तान ने बृहस्पतिवार को कहा कि अफगानिस्तान से बचे हुए हथियार वापस ले जाने का अमेरिका का कोई भी प्रयास क्षेत्र में सुरक्षा की स्थिति को बेहतर बनाने में मदद करेगा।
विदेश कार्यालय के प्रवक्ता शफकत अली खान ने अपनी साप्ताहिक प्रेस वार्ता में एक सवाल के जवाब में कहा कि अमेरिका ने अपने कुछ हथियार अफगानिस्तान में छोड़ दिए थे और पाकिस्तान इस विचार का समर्थन करता है कि अमेरिका इन हथियारों को वापस ले जाने का प्रयास कर सकता है।
खान ने कहा, “हमारी चिंता यह है कि आतंकवादी पाकिस्तान में हमलों को अंजाम देने के लिए इन हथियारों का इस्तेमाल कर रहे हैं। हमने यह मुद्दा उठाया है। अगर अमेरिका इन हथियारों को वापस ले जाने के लिए कोई प्रयास कर सकता है, तो इससे समग्र क्षेत्रीय सुरक्षा में सुधार आएगा।”
भाषा पारुल वैभव
वैभव