मुंबई, छह मार्च (भाषा) राजस्व खुफिया निदेशालय (डीआरआई) ने दुबई से आए दो यात्रियों को मुंबई हवाई अड्डे पर तस्करी के 21.288 किलोग्राम सोने के साथ गिरफ्तार किया है, जिसकी कीमत 18.92 करोड़ रुपये आंकी गई है।
अधिकारियों ने बृहस्पतिवार को बताया कि डीआरआई को सूचना मिली थी कि दुबई से दो यात्री तस्करी का सोना लेकर मुंबई हवाई अड्डे पर उतरने वाले हैं।
उन्होंने बताया कि सूचना पर कार्रवाई करते हुए दुबई की उड़ान से छत्रपति शिवाजी महाराज अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे (सीएसएमआईए) पर आने वाले यात्रियों की निगरानी बढ़ा दी गई और उनमें से दो को संदेह के आधार पर रोका गया।
अधिकारियों के मुताबिक, इन दो यात्रियों की तलाशी के दौरान डीआरआई कर्मियों को विदेशी मार्का वाली सोने की छड़ें मिलीं, जिन्हें उन्होंने शर्ट के नीचे पहनी खास तरह की बेल्ट में छिपाकर रखा था।
उन्होंने बताया कि पूछताछ के दौरान दोनों यात्रियों ने 21.288 किलोग्राम सोने की तस्करी करने की बात स्वीकारी, जिसकी कीमत 18.92 करोड़ रुपये आंकी गई है।
अधिकारियों के अनुसार, दोनों यात्रियों के खिलाफ सीमा शुल्क अधिनियम की संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज कर उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया है।
भाषा पारुल पवनेश
पवनेश