नयी दिल्ली, छह मार्च (भाषा) केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) ने मुंबई की कंपनी जय कॉरपोरेशन और उसके निदेशक तथा प्रवर्तक आनंद जयकुमार जैन के खिलाफ वर्ष 2006-08 के दौरान जनता से जुटाए गए 2,434 करोड़ रुपए के कथित दुरुपयोग के लिए एफआईआर दर्ज की है। अधिकारियों ने बुधवार को यह जानकारी दी।
यह कदम कार्यकर्ता शोएब रिची सेक्वेरिया के एक शिकायत दर्ज कराए जाने के बाद बॉम्बे उच्च न्यायालय के आदेश पर उठाया गया है।
सेक्वेरिया ने आरोप लगाया था कि मुंबई और अन्य शहरों में रियल एस्टेट कारोबार के उद्देश्य से शहरी बुनियादी ढांचा अवसर निधि योजना के लिए जनता से धन जुटाया गया था।
आरोप है कि उस धन का दुरुपयोग कर-मुक्त देशों में कम्पनियां स्थापित करने, एक प्रमुख तेल कम्पनी के वायदा और विकल्प के कथित धोखाधड़ीपूर्ण व्यापार और अन्य अवैध गतिविधियों के लिए किया गया।
बॉम्बे उच्च न्यायालय ने 31 जनवरी को शिकायतों की जांच के लिए सीबीआई को एक विशेष जांच दल (एसआईटी) गठित करने का निर्देश दिया था।
जय कॉरपोरेशन इस्पात विनिर्माण, प्लास्टिक प्रसंस्करण और सूत कताई के काम में लगी हुई है।
भाषा अनुराग
अनुराग