Electricity Department Vacancy

Ankit
5 Min Read


Electricity Department Vacancy: बिजली विभाग में 2500 से अधिक पदों पर भर्ती / IBC24 Customized

भोपाल: Electricity Department Vacancy ऊर्जा विभाग के अधीन तीनों बिजली वितरण कंपनियों, ट्रांसमिशन कंपनी, जनरेशन कंपनी और पॉवर मैनेजमेंट कंपनी में तृतीय और चतुर्थ श्रेणी के रिक्त 2573 पदों के लिए ऑनलाइन परीक्षा कार्यक्रम 20 से 30 मार्च तक घोषित कर दिया गया है। यह परीक्षा इंदौर, भोपाल, उज्जैन, ग्वालियर, जबलपुर, सतना, सागर में होगी। ऊर्जा मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर ने कहा कि इन भर्तियों से बिजली वितरण, जनरेशन, ट्रांसमिशन कार्यों के अलावा कार्यालयीन व्यवस्थाओं में काफी आसानी होगी।


Read More: MP Bijli Vibhag Bharti Exam Date 2025: बिजली विभाग में 2573 पदों पर भर्ती! परीक्षा की तारीख घोषित, यहां देखें एग्जाम का पूरा टाइम टेबल

Electricity Department Vacancy ऊर्जा विभाग में भर्ती के लिए नोडल कंपनी मप्र पश्चिम क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी इंदौर के प्रबंध निदेशक अनूप कुमार सिंह ने बताया कि लॉ असिस्टेंट, असिस्टेंट लॉ ऑफिसर के लिए परीक्षा 20 मार्च को सुबह 9 से 11 बजे, स्टोर असिस्टेंट, ड्रेसर, फायर मैन, जूनियर स्टेनोग्राफर, सिक्योरिटी गार्ड के लिए दोपहर 1 से 3 और जूनियर इंजीनियर मैकेनिकल प्लांट के लिए शाम 5 से 7 तक परीक्षा होगी। ऑफिस असिस्टेंट ग्रेड 3 के लिए 21 मार्च को तीन सत्रों में सुबह 9 से 11, दोपहर 1 से 3 और शाम 5 से 7 तक, जूनियर इंजीनियर सिविल के लिए 22 मार्च सुबह 9 से 11, प्लांट असिस्टेंट इलेक्ट्रिकल दोपहर 1 से 3, प्लांट असिस्टेंट मैकेनिकल शाम 5 से 7 तक परीक्षा होगी। इसी तरह असिस्टेंट मैनेजर एचआर, सिक्योरिटी सब इंस्पेक्टर के लिए 23 मार्च सुबह 9 से 11, असिस्टेंट मैनेजर आईटी, सिविल अटेंडेंट व रेडियोग्राफर के लिए दोपहर 1 से 3, लेब टेक्निशियन के लिए शाम 5 से 7 तक परीक्षा होगी।

Read More: Petrol Diesel Price News Today: 94 रुपए लीटर हुए पेट्रोल के दाम, डीजल की कीमत भी घटकर 82 रुपए तक आया, होली से पहले जनता को बड़ी राहत

प्रबंध निदेशक ने बताया कि ईसीजी टेक्निशियन, फार्मासिस्ट, पब्लिसिटी ऑफिसर के लिए 24 को 9 से 11, एएनएम, स्टॉफ नर्स, प्रोग्रामर, वेलफेयर असिस्टेंट के लिए दोपहर 1 से 3 बजे तक, जूनियर इंजीनियर इलेक्ट्रॉनिक्स (प्लांट) के लिए शाम 5 से 7 तक परीक्षा होगी। लाइन अटेंडेंट के लिए 26 से 29 मार्च 4 दिन सुबह 9 से 11, दोपहर 1 से 3 और शाम 5 से 7 तक परीक्षा होगी। इसी तरह जूनियर इंजीनियर डिस्ट्रिब्यूशन, ट्रांसमिशन, प्लांट, इलेक्ट्रिकल के लिए 30 मार्च को सुबह 9 से 11, दोपहर 1 से 3 और शाम 5 से 7 तक परीक्षा होगी।

Read More: Govt Job: होली से पहले युवाओं के लिए खुशखबरी, प्रदेश में 50 हजार से अधिक पदों पर होगी भर्ती, सीएम ने खुद किया ऐलान

प्रबंध निदेशक ने बताया कि इन परीक्षाओं के लिए करीब सवा लाख युवाओं ने एमपी ऑन लाइन के माध्यम से ऑनलाइन फार्म जमा कराए थे। प्रबंध निदेशक अनूप कुमार सिंह ने अभ्यर्थियों से ऑन लाइन माध्यम से प्रवेश पत्र लाउनलोड कर प्रवेश पत्र में लिखे नियम, शर्तों के अनुरूप तय समय से पहले परीक्षा केंद्र पहुंचने का अनुरोध किया है।

Read More: MP Weather Latest News: अचानक बदला मौसम का मिजाज! राजधानी समेत कई इलाकों में शीतलहर का कहर, जानें आपके शहर का हाल


बिजली विभाग में भर्ती के लिए आवेदन कैसे करें?

बिजली विभाग में भर्ती के लिए आवेदन एमपी ऑनलाइन के माध्यम से किए गए थे। उम्मीदवारों को ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया के लिए एमपी ऑनलाइन पोर्टल पर जाना होता है।

बिजली विभाग की परीक्षा 20 मार्च से कब तक चलेगी?

बिजली विभाग की परीक्षा 20 मार्च से 30 मार्च तक आयोजित की जाएगी। विभिन्न पदों के लिए अलग-अलग समय स्लॉट होंगे, जो प्रत्येक दिन निर्धारित किए गए हैं।

बिजली विभाग की परीक्षा के लिए प्रवेश पत्र कब डाउनलोड करें?

उम्मीदवारों को ऑनलाइन माध्यम से प्रवेश पत्र डाउनलोड करने की आवश्यकता होगी। यह प्रवेश पत्र परीक्षा से कुछ दिन पहले एमपी ऑनलाइन पर उपलब्ध होगा।

बिजली विभाग की परीक्षा किस शहरों में आयोजित की जाएगी?

परीक्षा इंदौर, भोपाल, उज्जैन, ग्वालियर, जबलपुर, सतना, सागर में आयोजित की जाएगी।

बिजली विभाग में कितने पदों पर भर्ती की जा रही है?

कुल 2573 पदों पर भर्ती की जा रही है, जिनमें विभिन्न पद जैसे जूनियर इंजीनियर, स्टोर असिस्टेंट, सिक्योरिटी गार्ड आदि शामिल हैं।


Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *