नयी दिल्ली, पांच मार्च (भाषा) भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के नेता निशिकांत दुबे ने बुधवार को कहा कि कृत्रिम बुद्धिमत्ता (एआई) के क्षेत्र में हो रहे विकास से भारत की अर्थव्यवस्था में एक हजार अरब डॉलर का इजाफा हो सकता है।
संचार एवं सूचना प्रौद्योगिकी पर संसदीय स्थायी समिति के अध्यक्ष दुबे ने कहा कि बुधवार को अपनी बैठक में समिति ने बैंकिंग, राजस्व और अन्य संबंधित क्षेत्रों पर एआई के प्रभाव पर विचार-विमर्श किया।
दुबे ने कहा, ‘‘प्रधानमंत्री इस पर बहुत गंभीर हैं। उन्होंने हाल में एआई एक्शन समिट की सह-अध्यक्षता की। भारत को एआई के मामले में प्रगति करने की जरूरत है… हम प्रौद्योगिकी को रोक नहीं सकते। केवल एआई से ही अर्थव्यवस्था में करीब एक हजार अरब डॉलर की वृद्धि होने की उम्मीद है। इससे 50-60 लाख लोगों को रोजगार मिलेगा।’’
बैठक के दौरान समिति ने संचार एवं सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय की अनुदान मांगों पर रिपोर्टों पर भी विचार-विमर्श किया, जिसे अगले सप्ताह से शुरू हो रहे बजट सत्र के दूसरे भाग में पेश किए जाने की उम्मीद है।
दुबे ने यह भी कहा कि भारत एआई के क्षेत्र में अग्रणी बनकर उभरेगा।
भाषा वैभव माधव
माधव