मुंबई, पांच मार्च (भाषा) महाराष्ट्र के सिंधुदुर्ग जिले के एक गांव की ग्राम पंचायत ने फैसला किया है कि दूसरे राज्यों के लोगों को व्यवसाय शुरू करने से पहले उसकी अनुमति लेनी होगी। अधिकारियों ने बुधवार को यह जानकारी दी।
यह कदम उत्तर प्रदेश के एक परिवार के भारत विरोधी नारे लगाने से खड़े हुए विवाद के कुछ दिनों बाद उठाया गया है।
एक अधिकारी ने बताया कि यह निर्णय सिंधुदुर्ग जिले के मालवण तालुका के त्रिंबक गांव की ग्राम पंचायत ने लिया है जो मुंबई से लगभग 500 किमी दूर है।
उन्होंने बताया कि अपने निर्णय के प्रसार के लिए ग्राम पंचायत ने गांव में विभिन्न स्थानों पर बैनर लगाए हैं।
कुछ दिन पहले मालवण शहर में पुलिस द्वारा उत्तर प्रदेश के रहने वाले कबाड़ व्यापारी और उसकी पत्नी को गिरफ्तार किया गया था और उनके किशोर बेटे को हिरासत में लिया गया था क्योंकि उन्होंने 23 फरवरी को दुबई में चैंपियंस ट्रॉफी में भारत-पाकिस्तान क्रिकेट मैच के दौरान कथित तौर पर भारत विरोधी नारे लगाए थे।
भाषा खारी वैभव
वैभव