लखनऊ, पांच मार्च (भाषा) उत्तर प्रदेश विधानसभा के अध्यक्ष सतीश महाना ने बुधवार को कहा कि विधानसभा, वाहनों के प्रवेश के नियमों को कड़ा कर रही है और फर्जी पास के प्रयोग रोकने के लिए संसद के सुरक्षा मॉडल को अपनाया जा रहा है।
प्रश्नकाल के समापन के बाद महाना ने कहा कि अनधिकृत वाहन पास बनाए जा रहे हैं और उनका दुरुपयोग किया जा रहा है, जिससे सुरक्षा को गंभीर खतरा है।
उन्होंने इस बात पर जोर दिया कि वाहन पास जारी करना और उनका उचित उपयोग सभी सदस्यों की जिम्मेदारी है।
महाना ने कहा, ‘‘हमारे संज्ञान में आया है कि विधानसभा सचिवालय द्वारा जारी किए गए पासों के साथ छेड़छाड़ करके फर्जी वाहन पास बनाए जा रहे हैं। यह एक गंभीर सुरक्षा चिंता का विषय है, और मामले को जांच के लिए राज्य के क्रय विभाग को भेज दिया गया है।’’
भाषा खारी वैभव
खारी