वेटिकन सिटी, पांच मार्च (एपी) पोप फ्रांसिस ने बुधवार को अपनी शारीरिक गतिविधियां बढ़ा दीं, गाजा के कैथलिक पैरिश पादरी से भेंट की और माथे पर राख लगाकर लेंट की शुरुआत मनाई। वेटिकन ने यह जानकारी दी।
उसने बताया कि पोप ने आज सांस संबंधी कोई बड़ी दिक्कत नहीं बताई और वह नासिका ट्यूब के जरिए ऑक्सीजन ग्रहण करते रहे।
पोप फ्रांसिस रात में फिर से ‘नॉन इन्वेसिव यांत्रिक मास्क’ लगाएंगे। आज उनकी स्थिति स्थिर बनी रही।
सुबह उन्होंने ‘एश वेडनेसडे’ उत्सव में भाग लिया, राख प्राप्त की। बाद में उन्होंने काम करना शुरू किया, जिसमें अर्जेंटीना के पादरी रेव. गेब्रियल रोमनेली से बात करना शामिल है। ग्रेबियल गाजा में होली फैमिली चर्च के पैरिश पादरी हैं।
एपी राजकुमार वैभव
वैभव