बिहार विधान परिषद ने राजद नेता सुनील कुमार सिंह की सदस्यता बहाल की

Ankit
1 Min Read


पटना, पांच मार्च (भाषा) बिहार विधान परिषद ने बुधवार को राजद के वरिष्ठ नेता सुनील कुमार सिंह की सदस्यता बहाल कर दी, जिनकी पद से अयोग्यता को हाल ही में उच्चतम न्यायालय ने खारिज कर दिया था।


सदन में इस आशय की अधिसूचना पढ़ते हुए सभापति अवधेश नारायण सिंह ने कहा, ‘‘हमें उम्मीद है कि डॉ. सुनील कुमार सिंह अब से अपने आचरण के प्रति सचेत रहेंगे।’’

सिंह को पिछले साल जुलाई में आचार समिति की सिफारिश पर निष्कासित कर दिया गया था, जिसने उन्हें सदन के अंदर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के साथ दुर्व्यवहार करने के लिए दोषी ठहराया था।

हालांकि, इस साल 25 फरवरी को उच्चतम न्यायालय ने उनके ‘‘अशोभनीय आचरण’’ के लिये सदन से निष्कासन को यह कहते हुये रद्द कर दिया कि यह सजा अत्यधिक है।

सिंह को एमएलसी के रूप में बहाल करने की घोषणा का विपक्ष ने मेजें थपथपाकर स्वागत किया।

पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी, जो उच्च सदन में विपक्ष की नेता हैं, ने आसन को इसके लिए धन्यवाद दिया।

भाषा अनवर

शफीक

शफीक



Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *