यरुशलम, चार मार्च (एपी) वेस्ट बैंक में इजराइली हवाई हमले में हमास के नेता आयसर अल-सादी की मौत हो गयी है।
हमास ने अपने अल-कासम ब्रिगेड के वरिष्ठ कमांडर आयसर अल-सादी की मौत पर शोक व्यक्त किया है।
इजराइल पिछले एक महीने से वेस्ट बैंक के उत्तरी इलाके में एक बड़ा सैन्य अभियान चला रहा है। हमास का आरोप है कि इजराइल जमीन पर अपनी सैन्य विफलताओं के कारण हवाई बमबारी का सहारा ले रहा है।
हमास ने एक बयान में कहा, ‘‘यह नया अपराध फलस्तीनी प्रतिरोध की बढ़ती लहर को नहीं रोक पाएगा।’’
एपी रवि कांत रवि कांत वैभव
वैभव