पंजाब पुलिस के प्रमुख |

Ankit
3 Min Read


चंडीगढ़, चार मार्च (भाषा) पंजाब पुलिस के प्रमुख गौरव यादव ने मंगलवार को कहा कि अमृतसर में मादक पदार्थ के धंधे में कथित रूप से शामिल एक व्यक्ति और उसके बेटे को एक लाख रुपये नकद के साथ गिरफ्तार किया गया है।


पुलिस महानिदेशक यादव ने यहां कहा कि दोनों की पहचान अमोलक सिंह और उसके बेटे महाबीर सिंह के रूप में हुई है तथा दोनों तरणतारन के थाथा गांव के निवासी हैं।

उन्होंने बताया कि पुलिस ने उनके पास से एक फर्जी शस्त्र लाइसेंस, .30 बोर की एक पिस्तौल, दो मैगजीन और 15 कारतूस तथा .306 सिंगल बैरल की ‘स्प्रिंगफील्ड राइफल’ एवं पांच कारतूस बरामद किए।

अमृतसर पुलिस आयुक्त कार्यालय ने एक साल से भी अधिक समय पहले इन दोनों पर स्वापक औषधि एवं मन:प्रभावी पदार्थ अधिनियम और भारतीय दंड संहिता (भादंसं) के अंतर्गत मामला दर्ज किया था।

इससे पहले दो भाइयों– मंजीत सिंह उर्फ ​​मन्ना और लवजीत सिंह उर्फ ​​लव उर्फ ​​लाभ समेत सात अन्य को तीन किलोग्राम हेरोइन और पांच लाख रुपये नकद के साथ गिरफ्तार किया गया था।

पुलिस महानिदेशक ने बताया कि अमोलक सिंह और महाबीर सिंह 2015 से फरार थे और राजस्व खुफिया निदेशालय (मुंबई) एवं दिल्ली विशेष शाखा ने क्रमश: 260 किलोग्राम हेराईन एवं 356 किलोग्राम हेरोईन की जब्ती को लेकर ‘अति वांछित’ घोषित किया था।

यादव ने बताया कि प्रारंभिक जांच से पता चला है कि अमोलक सिंह अपने बेटे के साथ मिलकर ड्रग माफिया का धंधा चला रहा था।

उन्होंने बताया कि अमोलक 2019 से जेल से बाहर था और तब से सक्रिय था। उसके खिलाफ पंजाब भर में एनडीपीएस और शस्त्र कानून के तहत 10 प्राथमिकी दर्ज हैं।

पंजाब पुलिस ने मंगलवार को दवा की 164 दुकानों का निरीक्षण किया ताकि यह सुनिश्चित किया जा सके कि वे दवाओं की बिक्री के संबंध में निर्धारित मानदंडों का पालन कर रहे हैं और नशीली गोलियां या कोई अन्य ऐसी दवा नहीं बेच रहे हैं।

होशियारपुर, एसबीएस नगर, जालंधर ग्रामीण, जालंधर कमिश्नरेट, कपूरथला और रूपनगर जिले में एक साथ चलाया गया यह निरीक्षण राज्य सरकार के नशा विरोधी अभियान का हिस्सा था और पुलिस महानिदेशक गौरव यादव ने इसके लिए निर्देश दिये थे।

पुलिस टीम ने नशीले पदार्थों के खिलाफ घेराबंदी और तलाशी अभियान भी जारी रखा और 524 स्थानों पर छापे मारे। फलस्वरूप 53 प्राथमिकी दर्ज की गयीं एवं 69 तस्करों को गिरफ्तार किया गया।

चार दिनों में गिरफ्तार किए गए कुल नशा तस्करों की संख्या 472 तक पहुंच गई है।

छापेमारी के परिणामस्वरूप गिरफ्तार तस्करों से 1.5 किलोग्राम हेरोइन, 100 ग्राम अफीम, 7,610 नशीली गोलियां या इंजेक्शन और 1.33 लाख रुपये नकद बरामद हुए।

पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने पिछले सप्ताह राज्य को नशा मुक्त बनाने के लिए तीन महीने की समय सीमा तय की थी।

भाषा

राजकुमार वैभव

वैभव



Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *