मंगलुरु, चार मार्च (भाषा) मंगलुरु से लगभग 25 किलोमीटर दूर मंजेश्वर में एक कार राष्ट्रीय राजमार्ग-66 पर होसांगडी चेकपोस्ट के पास सोमवार रात अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकरा गयी जिससे कार में सवार पिता-पुत्र समेत तीन लोगों की मौत हो गयी तथा एक अन्य गंभीर रूप से घायल हो गया। पुलिस ने यह जानकारी दी।
पुलिस ने बताया कि मृतकों की पहचान जनार्दन, उनके बेटे वरुण और पैवालिके बायिकट्टे के रहने वाले किशन के रूप में हुई है। उसने बताया कि गंभीर रूप से घायल रत्नम को मंगलुरु के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया है जहां उसकी हालत गंभीर बनी हुई है।
पुलिस ने बताया कि किशन के परिजन उसे मंगलुरु छोड़ने के लिए जा रहे थे लेकिन इसी दौरान यह हादसा हो गया।
भाषा, इन्दु खारी
खारी