सदन के प्रवेश द्वार पर पान मसाना थूके जाने से विधानसभा अध्यक्ष नाराज, सदस्य को किया तलब

Ankit
2 Min Read


लखनऊ, चार मार्च (भाषा) उत्तर प्रदेश विधानसभा के अध्यक्ष सतीश महाना ने मंगलवार को सदन के प्रवेश द्वार पर एक सदस्य द्वारा पान मसाला थूकने पर आपत्ति जताई और सदस्यों से इस तरह की हरकतों को रोकने और सदन की गरिमा बनाए रखने को कहा।


पूर्वाह्न 11 बजे सदन की कार्यवाही शुरू होते ही विधानसभा अध्यक्ष महाना ने कहा कि उन्हें पता चला कि एक सदस्य ने पान मसाला खाकर उसे थूका है।

उन्होंने कहा, ”मुझे पता है कि वह सदस्य कौन हैं और उनका वीडियो भी उपलब्ध है, लेकिन मैं सार्वजनिक रूप से उनका नाम नहीं लेना चाहता, क्योंकि मेरा किसी का अपमान करने का इरादा नहीं है। जिस सदस्य ने यह हरकत की है वह मुझसे आकर मिलें, अन्यथा मुझे उन्हें बुलाना पड़ेगा।”

महाना ने कहा, ”आप सभी लोग अगर किसी सदस्य को ऐसा करते देखें तो उसे टोकें।”

उन्होंने कहा कि सदन प्रदेश की 25 करोड़ जनता के सम्मान और आस्था का प्रतीक है और इसकी पवित्रता और गरिमा बनाए रखना हम सभी की सामूहिक जिम्मेदारी है।

इससे पूर्व, सदन की कार्यवाही शुरू होने से पहले प्रवेश द्वार पर थूकने की सूचना मिलने पर महाना स्वयं वहां पहुंचे और सफाई करवाई। वह यह भी कहते सुने गए कि सदस्य को बुलाकर उनसे कालीन बदलने के लिए पैसे लिए जाने चाहिए।

भाषा सलीम नरेश

नरेश



Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *