तोक्यो, चार मार्च (एपी) जापान के राजकुमार हिसाहितो (18) ने कहा कि वह अपने आधिकारिक कर्तव्यों और विश्वविद्यालय की पढ़ाई तथा ‘ड्रैगनफ्लाई’ पर शोध के बीच संतुलन बनाने का प्रयास करेंगे।
राजकुमार हिसाहितो राजसिंहासन के लिए दूसरे दावेदार हैं।
उन्होंने संवाददाता सम्मेलन में पत्रकारों को बताया कि वह अगले महीने से शुरू होने वाली अपनी विश्वविद्यालय की पढ़ाई के दौरान अपने चाचा सम्राट नारुहितो और शाही परिवार के अन्य वरिष्ठ सदस्यों के अच्छे उदाहरणों का अनुसरण करेंगे।
क्राइसेन्थेमम सिंहासन के उत्तराधिकारियों के मामले में अपने पिता एवं युवराज अकिशिनो के बाद राजकुमार का दूसरा स्थान है।
एपी यासिर रंजन
रंजन