रायपुर, तीन मार्च (भाषा) छत्तीसगढ़ में मुख्य विपक्षी दल कांग्रेस ने सोमवार को अपनी पार्टी के प्रदेश कांग्रेस प्रभारी महामंत्री मलकीत सिंह गेंदू पर प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) की कार्रवाई के खिलाफ संघीय एजेंसी के कार्यालय के बाहर प्रदर्शन किया।
इस मौके पर कांग्रेस की प्रदेश इकाई के अध्यक्ष दीपक बैज ने कहा कि 28 फरवरी को जब गेंदू सुकमा जिले में पार्टी कार्यालय के निर्माण के बारे में जानकारी देने के लिए ईडी कार्यालय गए थे, तब उन्हें जबरन कई घंटों तक हिरासत में रखा गया।
बैज ने कहा कि ईडी द्वारा गेंदू से उनकी निजी और पारिवारिक संपत्तियों के बारे में पूछे गए सवालों से साफ पता चलता है कि उनका इरादा उन्हें परेशान करना था।
उन्होंने कहा, ‘‘पार्टी ईडी के साथ जांच में सहयोग करने के लिए तैयार है। अगर ईडी कांग्रेस नेताओं के साथ जबरन दुर्व्यवहार करती है तो पार्टी इसका मुंहतोड़ जवाब देगी।’’
बैज ने कहा कि ईडी भाजपा के सहयोगी संगठन की तरह काम कर रही है, जो पूरी तरह से अस्वीकार्य है।
विरोध प्रदर्शन के दौरान छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल, छत्तीसगढ़ विधानसभा में विपक्ष के नेता चरणदास महंत और पार्टी के अन्य नेताओं ने भी सभा को संबोधित किया।
भाषा सं संजीव खारी
खारी