पेरिस, तीन मार्च (एपी) फ्रांस के प्रधानमंत्री ने सोमवार को अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के ‘ओवल ऑफिस’ में यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमीर जेलेंस्की के साथ हुए व्यवहार की कड़ी निंदा की और इसे ‘क्रूरता’ का एक चौंका देने वाला ऐसा प्रदर्शन बताया, जिसका उद्देश्य यूक्रेन के नेता को अपमानित करना था।
यूक्रेन पर संसदीय बहस में हिस्सा लेते हुए फ्रांस के प्रधानमंत्री फ्रांसवा बायरू ने असाधारण रूप से स्पष्ट आलोचना की।
बायरू ने कहा, ‘‘शुक्रवार की रात, व्हाइट हाउस के ओवल ऑफिस में, पूरी दुनिया के सामने एक चौंका देने वाला दृश्य सामने आया, जिसमें क्रूरता, अपमान करने की कामना, धमकियों के माध्यम से यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमीर जेलेंस्की को झुकाने का मकसद था।’’
एपी वैभव राजकुमार
राजकुमार