ठाणे, तीन मार्च (भाषा) महाराष्ट्र के ठाणे जिले में एक मोटरसाइकिल के सड़क किनारे खड़े एक ट्रैलर से टकरा जाने की घटना में दोपहिया वाहन में आग लग गयी, जिससे इसमें 30 वर्षीय व्यक्ति की झुलस कर मौत हो गई। पुलिस ने सोमवार को यह जानकारी दी।
एक अधिकारी ने बताया कि यह दुर्घटना रविवार तड़के अंबरनाथ में खोनी-उसात्ने रोड पर हुई थी।
हिल लाइन पुलिस थाने के अधिकारी ने बताया कि राजेश दिनेश राम बाइक पर सवार होकर अपने दोस्त के साथ जा रहा था तभी उसकी बाइक सड़क किनारे खड़े ट्रेलर से टकरा गई। ट्रेलर सड़क के किनारे खड़ा था लेकिन उसमें कोई इंडिकेटर नहीं जल रहा था।
उन्होंने बताया कि इस टक्कर से दोपहिया वाहन में आग लग गई, जिससे इस घटना में राजेश की जलने से मौत हो गयी जबकि उसका दोस्त घायल हो गया और अस्पताल में उपचाराधीन है।
अधिकारी ने बताया कि ट्रेलर चालक के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता एवं मोटर वाहन (एमवी) अधिनियम की धारा 106 (लापरवाही से मौत), 125 (दूसरों की जान या व्यक्तिगत सुरक्षा को खतरे में डालने वाला कृत्य), 281 (सार्वजनिक मार्ग पर लापरवाही से वाहन चलाना) और अन्य प्रासंगिक प्रावधानों के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है।
भाषा प्रीति रंजन
रंजन