पालघर, तीन मार्च (भाषा) महाराष्ट्र के पालघर जिले में एक राजमार्ग पर पुलिस ने प्रतिबंधित गुटखा और तंबाकू उत्पाद जब्त किए हैं जिनकी कुल कीमत 6.32 लाख रुपये आंकी गई है। एक पुलिस अधिकारी ने सोमवार को यह जानकारी दी।
पुलिस ने शनिवार को दहानू क्षेत्र के चारोटी टोल नाका स्थित घोल गांव में निगरानी रखी। इसी दौरान मुंबई-अहमदाबाद राजमार्ग से गुजर रहे एक टेंपो को रोका गया।
कासा पुलिस थाने के अधिकारी ने बताया कि जांच के दौरान टेंपो से विभिन्न ब्रांड के गुटखा और तंबाकू उत्पाद जब्त किए गए जिनकी कुल कीमत 6,32,900 रुपये है।
पुलिस ने टेंपो को भी जब्त कर लिया है और इसके चालक व सहायक के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता और खाद्य एवं औषधि प्रशासन (एफडीए) नियमन के संबंधित प्रावधानों के तहत मामला दर्ज किया गया है।
भाषा राखी मनीषा
मनीषा