पथनगथिट्टा (केरल), तीन मार्च (भाषा) केरल में पथनमथिट्टा जिले के कलंजूर गांव में एक व्यक्ति ने अपनी पत्नी और उसके मित्र की कथित रूप से धारदार हथियार से हत्या कर दी। पुलिस ने सोमवार को यह जानकारी दी।
पुलिस के अनुसार, मृतकों की पहचान वैष्णवी (27) और विष्णु (30) के रूप में की गई है।
पुलिस ने बताया कि वैष्णवी के पति बैजू (32) को अपनी पत्नी और विष्णु के बीच अवैध संबंध होने का संदेह था।
उसने बताया कि बैजू ने रविवार रात करीब 11 बजे वैष्णवी का कथित रूप से पीछा करते हुए विष्णु के घर में घुसकर अपनी पत्नी की धारदार हथियार से हत्या कर दी।
उसने बताया कि घरेलू विवाद के बाद वैष्णवी अपना घर कथित रूप से छोड़कर चली गई थी और वह विष्णु के घर में रह रही थी।
पुलिस ने बताया कि वैष्णवी पर हमला करने के बाद बैजू ने विष्णु पर भी वार किया जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। अस्पताल ले जाते समय विष्णु की मौत हो गई।
उसने बताया कि पुलिस ने बैजू को हिरासत में ले लिया है।
भाषा राखी सिम्मी
सिम्मी