03 March 2025 Horoscope: हिंदू धर्म में हर दिन, तिथि, ग्रह-नक्षत्रों के परिवर्तन, तीज-त्योहारों का खास महत्व होता है। इन सभी का शुभ और अशुभ प्रभाव सभी 12 राशियों पर पड़ता है। ऐसे में बात करें आज यानि 03 मार्च दिन सोमवार को चंद्रमा का संचार मेष राशि में अश्विनी नक्षत्र में होगा जिससे दुरुधार सहित कई शुभ योग बन रहे हैं, जबकि आज शुक्र और बुध की युति से लक्ष्मी नारायण योग भी बन रहा है। ऐसे में आज का दिन मिथुन, वृश्चिक और मीन राशि के जातकों के लिए लाभदायक रहेगा।
मिथुन राशि
मिथुन राशि वाले के लिए सोमवार का दिन कई मायनों में खास रहने वाला है। आपको आज नौकरी में कुछ बेहतर अवसर मिलेंगे और आपको आज विपरीत लिंगी सहकर्मियों से सहयोग भी मिलेगा। आपको आज वाहन सुख मिलने का भी योग है।
वृश्चिक राशि
वृश्चिक राशि वालों को आज लाभ और उपहार मिल सकता है। शिक्षा के मामले में आज का दिन धनु राशि के लिए अनुकूल रहेगा। कार्यक्षेत्र में सराहना मिलेगी। अपने करीबी लोगों से सहयोग भी मिलेगा। जीवनसाथी की मदद से आपका कोई महत्वपूर्ण काम पूरा हो सकता है।
मीन राशि
03 March 2025 Horoscope: नौकरी कारोबार में आपको आज सफलता मिलेगी। आज आप शाम का समय अपने परिजनों के साथ आनंदपूर्वक बिताएंगे। अपने कारोबार के विस्तार के लिए कुछ योजना शुरू कर सकते हैं। आज किसी काम के पूरा होने से आप खुश रहेंगे।