क्योंझर (ओडिशा), दो मार्च (भाषा) ओडिशा के मुख्यमंत्री मोहन चरण माझी ने रविवार को कहा कि क्योंझर जिले के पटना क्षेत्र में जेएसडब्ल्यू और पॉस्को (पीओएससीओ) द्वारा संयुक्त रूप से लगभग 40,000 करोड़ रुपये के निवेश से एक बड़ा इस्पात संयंत्र स्थापित किया जाएगा।
चंपुआ में एक जनसभा को संबोधित करते हुए माझी ने कहा, ‘‘मैंने क्योंझर जिले में एक बड़ा इस्पात संयंत्र स्थापित करने का संकल्प लिया था। भगवान ने कृपा करके मुझे इस सपने को साकार करने के लिए मुख्यमंत्री बनाया।’’
मुख्यमंत्री ने कहा कि पटना क्षेत्र के अलावा जिले के विभिन्न हिस्सों में इस्पात उद्योग विकसित किए जाएंगे जिसमें कुल निवेश एक लाख करोड़ रुपये से अधिक का होगा।
‘उत्कर्ष ओडिशा-मेक इन ओडिशा कॉन्क्लेव’ के दौरान 28 जनवरी को सज्जन जिंदल के नेतृत्व में जेएसडब्ल्यू समूह ने क्योंझर में 50 लाख टन प्रति वर्ष की क्षमता वाले इस्पात संयंत्र को स्थापित करने के लिए ओडिशा सरकार के साथ एक समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए।
पिछले साल अक्टूबर में जेएसडब्ल्यू समूह और दक्षिण कोरिया की दिग्गज कंपनी पोस्को ने भारत में 50 लाख टन प्रति वर्ष की प्रारंभिक क्षमता के साथ एक एकीकृत इस्पात संयंत्र स्थापित करने के लिए एक समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए थे। हालांकि, कंपनियों ने उस स्थान का खुलासा नहीं किया है जहां इस्पात संयंत्र को स्थापित किया जाएगा।
अपने भाषण के दौरान मुख्यमंत्री ने चंपुआ में चंद्रशेखर कॉलेज में तीन मंजिला भवन के निर्माण के लिए चार करोड़ रुपये देने की भी घोषणा की।
भाषा संतोष नरेश
नरेश