अमरोहा, दो मार्च (भाषा) उत्तर प्रदेश के अमरोहा जिले में पालतू बिल्ली की मौत से दुखी एक महिला ने कथित तौर पर आत्महत्या कर ली। एक पुलिस अधिकारी ने रविवार को यह जानकारी दी।
हसनपुर के पुलिस क्षेत्राधिकारी (सीओ) दीप कुमार पंत ने बताया कि कोट हसनपुर मोहल्ला निवासी पूजा (36) ने शनिवार रात फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। उन्होंने कहा कि पूजा मानसिक रूप से बीमार थी और उसका मुरादाबाद में इलाज भी कराया गया था।
परिजनों ने पुलिस को बताया, ”पूजा ने कुछ साल पहले एक बिल्ली पाली थी, जिससे वह बहुत प्यार करती थी। हालांकि, बिल्ली पिछले दिनों गंभीर रूप से बीमार पड़ गई, जिससे उसकी मौत हो गई। पूजा तीन दिन तक बिल्ली के शव के साथ सोती रही। परिवार उसे समझा रहा था कि बिल्ली मर चुकी है।”
पूजा की मां गजरा देवी ने बताया कि उसकी बेटी को अपनी बिल्ली से बहुत ज्यादा लगाव था और वह उसकी मौत के सदमे को सहन नहीं कर सकी।
गजरा देवी ने कहा, ”पूजा हमें बिल्ली को दफनाने नहीं दे रही थी और उसके साथ सो रही थी। जब उसे एहसास हुआ कि उसकी बिल्ली वापस नहीं आएगी, तो वह घर की तीसरी मंजिल पर गई और आत्महत्या कर ली।”
सीओ ने बताया कि महिला के शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है और मामले की जांच जारी है।
भाषा
सं आनन्द पारुल
पारुल