फेफड़ो में संक्रमण से पीड़ित पोप ने शनिवार को आराम किया |

Ankit
2 Min Read


रोम, एक मार्च (एपी) फेफड़ों में संक्रमण (डबल निमोनिया) से पीड़ित पोप फ्रांसिस ने शनिवार को आराम किया। उन्होंने रात में नींद ली।


चिकित्सकों ने खांसी के एक दौरे से उत्पन्न जटिलता के बाद पोप को ‘नॉन-इनवैसिव मेकेनिकल वेंटिलेशन’ पर रखा। यह प्रक्रिया श्वसन में सहायता प्रदान करती है।

चिकित्सकों ने कहा कि यह मूल्यांकन करने में एक या दो दिन लगेंगे कि इस घटना ने पोप की समग्र स्वास्थ्य ​​स्थिति को प्रभावित किया है या नहीं, यदि किया है तो कितना।

चिकित्सकों का पूर्वानुमान अब भी यही है कि वे खतरे से बाहर नहीं हैं। वेटिकन ने शनिवार सुबह संक्षिप्त अद्यतन जानकारी देते हुए कहा, ‘‘रात शांति से बीत गई है, पोप आराम कर रहे हैं।’’

वेटिकन ने शुक्रवार देर रात जारी अद्यतन जानकारी में कहा था कि 88 वर्षीय पोप को ‘ब्रोन्कियल से जुड़े संकट’ का सामना करना पड़ा। इसमें कहा गया कि लगातार खांसी से उत्पन्न जटिलता के कारण पोप को ‘नॉन-इनवैसिव’ यांत्रिक वेंटिलेशन पर रखा।

वेटिकन ने कहा कि पोप हर समय सचेत और सतर्क रहे और उन्होंने सेहत में सुधार से जुड़ी सभी प्रक्रियाओं में सहयोग किया।

पोप को फेफड़े के संक्रमण के कारण 14 फरवरी को गंभीर हालत में गेमेली अस्पताल में भर्ती कराया गया था।

इस बीच पोप फ्रांसिस के ठीक होने के लिए प्रार्थनाओं का सिलसिला जारी है।

वेटिकन नौकरशाही में फ्रांसिस के सबसे करीबी मित्र, अर्जेंटीना के कार्डिनल विक्टर मैनुअल फर्नांडीज ने नेतृत्व में शुक्रवार देर शाम पोप के शीघ्र ठीक होने के लिए सेंट पीटर्स स्क्वायर में रात्रि प्रार्थना की गई।

एपी संतोष पवनेश

पवनेश



Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *