CG 12th Board Exam 2025: Chhattisgarh Board Exam starts

Ankit
3 Min Read


रायपुर : Raipur News छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल (CG Board) द्वारा आयोजित बोर्ड परीक्षाएं आज से शुरू हो रही हैं। 12वीं कक्षा की परीक्षा आज, 1 मार्च से शुरू हो रही है, जिसमें पहला पेपर हिंदी का होगा। वहीं, 10वीं बोर्ड परीक्षा 3 मार्च से शुरू होगी और इसका भी पहला पेपर हिंदी का होगा। परीक्षा का संचालन पूरी सुरक्षा व्यवस्था के बीच किया जाएगा। CG 12th Board Exam 2025


Read More : Chandra Grahan 2025: इस दिन लगेगा साल का पहला चंद्रग्रहण, भारत में क्या होगा असर और सूतक को लेकर पूरी जानकारी देखें यहां

परीक्षा का समय और प्रक्रिया

CG 12th Board Exam 2025 :  परीक्षा का समय सुबह 9:00 बजे से दोपहर 12:15 बजे तक रहेगा। सुबह 9:00 बजे: छात्र परीक्षा कक्ष में पहुंचेंगे। सुबह 9:05 बजे: उत्तर पुस्तिका (आंसर-शीट) वितरित की जाएगी। सुबह 9:10 बजे: प्रश्न पत्र छात्रों को दिया जाएगा। सुबह 9:10 से 9:15 तक: छात्रों को प्रश्न पत्र पढ़ने के लिए 5 मिनट का समय मिलेगा। सुबह 9:15 बजे: उत्तर लिखने की प्रक्रिया शुरू होगी। इस साल 12वीं की परीक्षा 2397 केंद्रों पर आयोजित होगी, जिसमें 2,40,356 विद्यार्थी शामिल होंगे। 12वीं के लिए सबसे अधिक केंद्र रायपुर में 149 परीक्षा केंद्र बनाये गए है।

Read More : Taj Mahotsav Agra Viral Video: भरी भीड़ के बीच महिला IAS का अपमान!.. महिला आयोग के अध्यक्ष ने नहीं लिया हाथों से गुलदस्ता.. फिर हुआ ये..

परीक्षा सामग्रियों की सुरक्षा व्यवस्था

CG 12th Board Exam 2025 :  बोर्ड परीक्षा की गोपनीय सामग्रियों को सुरक्षा की दृष्टि से क्षेत्रीय पुलिस थानों में रखा गया है। परीक्षा के दिन सुबह इन सामग्रियों को संबंधित परीक्षा केंद्रों तक पहुंचाया जाएगा। बोर्ड परीक्षा के संचालन को लेकर सभी केंद्रों पर सख्त निगरानी रखी जाएगी। 10वीं कक्षा की परीक्षा 3 मार्च से प्रारंभ होगी, और इसमें भी पहला पेपर हिंदी का रहेगा। परीक्षा का समय और प्रक्रिया 12वीं बोर्ड परीक्षा की तरह ही होगी।

 


“छत्तीसगढ़ बोर्ड परीक्षा 2024” की शुरुआत कब हो रही है?

12वीं बोर्ड परीक्षा 1 मार्च 2024 से शुरू हो रही है, जबकि 10वीं बोर्ड परीक्षा 3 मार्च 2024 से प्रारंभ होगी।

“छत्तीसगढ़ बोर्ड परीक्षा 2024” का समय क्या है?

परीक्षा का समय सुबह 9:00 बजे से दोपहर 12:15 बजे तक निर्धारित किया गया है।

“छत्तीसगढ़ बोर्ड परीक्षा 2024” में पहले पेपर कौन से विषय के होंगे?

12वीं और 10वीं दोनों कक्षाओं में पहला पेपर हिंदी का होगा।

“छत्तीसगढ़ बोर्ड परीक्षा 2024” में प्रश्न पत्र कब मिलेगा?

छात्रों को सुबह 9:10 बजे प्रश्न पत्र वितरित किया जाएगा, और पढ़ने के लिए 5 मिनट का समय दिया जाएगा।

“छत्तीसगढ़ बोर्ड परीक्षा 2024” की सुरक्षा व्यवस्था कैसी है?

गोपनीय परीक्षा सामग्रियों को थानों में सुरक्षित रखा गया है और परीक्षा केंद्रों में सख्त निगरानी रखी जाएगी।


Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *