चंडीगढ़, 28 फरवरी (भाषा) केंद्र ने कृषि बुनियादी ढांचे में सुधार के मामले में पंजाब की प्रगति की सराहना की है और उसने कृषि बुनियादी ढांचा कोष (एआईएफ) योजना के तहत वित्तपोषण सुविधा को बढ़ाकर 7,050 करोड़ रुपये कर दिया है। राज्य के बागवानी मंत्री मोहिंदर भगत ने शुक्रवार को यह कहा।
यहां जारी एक सरकारी बयान के अनुसार, भगत ने कहा, ‘‘कृषि बुनियादी ढांचा कोष (एआईएफ) योजना के तहत राज्य के अनुकरणीय प्रदर्शन को मान्यता देते हुए, कृषि एवं किसान कल्याण मंत्रालय ने पंजाब की वित्तपोषण सुविधा को 4,713 करोड़ रुपये से बढ़ाकर 7,050 करोड़ रुपये कर दिया है।’’
भगत ने केंद्र की मान्यता के लिए आभार व्यक्त करते हुए कहा, ‘‘बढ़ा हुआ आवंटन किसानों को सशक्त बनाने के लिए पंजाब की प्रतिबद्धता का प्रमाण है।’’
उन्होंने कहा कि बढ़ी हुई धनराशि कृषि बुनियादी ढांचे को आधुनिक बनाने के राज्य के प्रयासों को और तेज करेगी, जिसमें कोल्ड स्टोरेज सुविधाओं, गोदाम, प्रसंस्करण इकाइयों और मूल्य संवर्धन पहलों का विकास शामिल है।
मंत्री भगत ने कहा कि मुख्यमंत्री भगवंत मान के नेतृत्व में पंजाब, कृषि सुधारों में अग्रणी बना हुआ है और अन्य राज्यों के लिए एक मानक स्थापित कर रहा है।
पंजाब सरकार के बयान के अनुसार केंद्र ने इस बात का जिक्र किया है कि राज्य ने लगातार अच्छा प्रदर्शन किया है और कृषि बुनियादी ढांचा परियोजना अनुमोदन में देश भर में शीर्ष स्थान हासिल किया है।
भगत ने बताया कि पंजाब का बागवानी विभाग एआईएफ योजना को लागू करने के लिए राज्य नोडल एजेंसी के रूप में कार्य करता है।
भाषा राजेश राजेश रमण
रमण