ठाणे, 28 फरवरी (भाषा) महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने शुक्रवार को कहा कि वह मुख्यमंत्री के तौर पर अपने कार्यकाल के दौरान कई फैसले ले सके, क्योंकि लोगों के प्यार ने उनके लिए ‘टॉनिक’ का काम किया।
शिंदे ने यहां समाज सुधारक संत रविदास की जयंती के अवसर पर आयोजित एक कार्यक्रम को संबोधित करते हुए यह बात कही।
शिंदे ने कहा, ‘‘महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री के रूप में मैंने कितने फैसले लिए, यह तो मुझे भी नहीं पता। मेरी प्यारी बहनों, भाइयों और पिताओं का प्यार मेरे लिए टॉनिक का काम करता रहा।’’
उन्होंने गरीबी उन्मूलन और महिला सशक्तिकरण के प्रयासों के लिए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की प्रशंसा भी की।
शिंदे ने संत रविदास द्वारा दिए गए समानता और मानवता के संदेश पर प्रकाश डाला।
भाषा रवि कांत दिलीप
दिलीप