मुंबई, 28 फरवरी (भाषा) भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) ने शुक्रवार को एक बयान में कहा कि भारत और जापान ने 75 अरब डॉलर के द्विपक्षीय मुद्रा विनिमय समझौते को नवीनीकृत किया है।
द्विपक्षीय विनिमय व्यवस्था (बीएसए) एक दो-तरफा व्यवस्था होती है जिसमें दोनों प्राधिकरण डॉलर के बदले अपनी स्थानीय मुद्राओं की अदला-बदली कर सकते हैं।
केंद्रीय बैंक ने कहा कि जापान के वित्त मंत्री के प्रतिनिधि के रूप में कार्यरत बैंक ऑफ जापान और भारतीय रिजर्व बैंक ने बीएसए के दूसरे संशोधन और पुनर्संरचना समझौते पर हस्ताक्षर किए हैं।
नवीनीकृत बीएसए शुक्रवार (28 फरवरी, 2025) से प्रभावी हो गया है।
आरबीआई ने कहा कि बीएसए का आकार 75 अरब डॉलर तक पर अपरिवर्तित बना रहेगा।
जापान और भारत का मानना है कि बीएसए दोनों देशों के बीच वित्तीय सहयोग को गहरा करेगा तथा क्षेत्रीय और वैश्विक वित्तीय स्थिरता में योगदान देगा।
बीएसए का उद्देश्य अन्य वित्तीय सुरक्षा तंत्रों को मजबूत करना और उनका पूरक बनना है।
भाषा अनुराग प्रेम
प्रेम