वाशिंगटन, 28 फरवरी (एपी) अमेरिका में सैकड़ों मौसम पूर्वानुमानकर्ताओं और राष्ट्रीय महासागरीय एवं वायुमंडलीय प्रशासन (एनओएए) के अन्य संघीय कर्मचारियों को बृहस्पतिवार को नौकरी से निकाल दिया गया। सांसदों और मौसम विशेषज्ञों ने यह जानकारी दी।
जिन संघीय कर्मचारियों को नौकरी से नहीं निकाला गया, उन्होंने बताया कि निकाले गए कर्मचारियों में वे मौसम विज्ञानी भी शामिल थे, जो देश भर में राष्ट्रीय मौसम सेवा कार्यालयों में महत्वपूर्ण स्थानीय पूर्वानुमान लगाते हैं।
एनओएए के पूर्व मुख्य वैज्ञानिक क्रेग मैकलीन ने कहा कि एनओएए में कटौती दो चरण में हो रही है और पहले चरण में 500 जबकि दूसरे चरण में 800 कर्मचारियों की छंटनी की गई है।
मैकलीन ने कहा कि उन्हें यह सूचना किसी ऐसे व्यक्ति से मिली है जिसे इस विषय में प्रत्यक्ष जानकारी है। उन्होंने बताया कि पहले चरण में परिवीक्षाधीन (प्रोबेशनरी) कर्मचारियों की छंटनी की गई।
राष्ट्रीय मौसम सेवा में लगभग 375 परिवीक्षाधीन कर्मचारी हैं, जहां दिन-प्रतिदिन पूर्वानुमान और खतरे की चेतावनी दी जाती है।
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और उनके सहयोगी एलन मस्क संघीय सरकार के खर्चों में कटौती कर रहे हैं, जिसके तहत कर्मचारियों की छंटनी की जा रही है।
डेमोक्रेटिक पार्टी की सांसद ग्रेस मेंग ने एक बयान में कहा, “आज, राष्ट्रीय मौसम सेवा (एनडब्ल्यूएस) के मौसम पूर्वानुमानकर्ताओं समेत राष्ट्रीय महासागरीय एवं वायुमंडलीय प्रशासन (एनओएए) के सैकड़ों कर्मचारियों को बिना किसी उचित कारण के, सेवाएं समाप्त होने के नोटिस दिए गए। यह अमानवीय है।”
डेमोक्रेटिक पार्टी के ही एक और सांसद जेरेड हफमैन ने कहा “एनओएए के सैकड़ों वैज्ञानिकों और विशेषज्ञों” को नौकरी से निकाल दिया गया।
एपी जोहेब मनीषा
मनीषा