मेक्सिको सिटी, 28 फरवरी (एपी) अमेरिका के बढ़ते दबाव के बीच मेक्सिको ने मादक पदार्थ तस्करी के गिरोह से जुड़े 29 लोगों को अमेरिका भेजा है, जिसमें ‘ड्रग माफिया’ राफेल कैरो क्विंटेरो भी शामिल है।
क्विंटेरो 1985 में अमेरिकी डीईए (ड्रग एन्फोर्समेंट एडमिनिस्ट्रेशन) के एक एजेंट की हत्या में शामिल था।
मेक्सिको के शीर्ष अधिकारी इस समय वाशिंगटन में मौजूद हैं। वे कोशिश कर रहे हैं कि मेक्सिको के सभी आयातों पर 25 प्रतिशत शुल्क लगाने के ट्रंप प्रशासन के फैसले पर रोक लग जाए, जिसपर मंगलवार से अमल होना है।
मेक्सिको सरकार के अनुसार, बृहस्पतिवार को अमेरिका भेजे गए लोगों को मेक्सिको की जेलों से मेक्सिको सिटी के उत्तर में एक हवाई अड्डे पर लाया गया और विमान से अमेरिका के आठ शहरों में ले जाया गया।
उनमें से छह मेक्सिको के पांच संगठित अपराध समूहों के सदस्य थे, जिन्हें इस महीने की शुरुआत में अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के प्रशासन ने ‘‘विदेशी आतंकवादी संगठन’’ के रूप में नामित किया था।
दोनों देशों के अभियोजकों के अनुसार, बृहस्पतिवार को अमेरिका भेजे गए कैदियों पर नशीले पदार्थों की तस्करी और हत्या से संबंधित आरोप हैं।
एपी सुरभि जोहेब
जोहेब