मिर्जापुर (उप्र), 28 फरवरी (भाषा) उत्तर प्रदेश पुलिस के भ्रष्टाचार निवारण संगठन (एसीओ) ने जिले के चील्ह थाना में तैनात निरीक्षक (इंस्पेक्टर) को 30 हजार रुपये रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ गिरफ्तार किया है।
शहर कोतवाली के प्रभारी निरीक्षक (एसएचओ) नीरज पाठक ने शुक्रवार को बताया कि पुलिस निरीक्षक शिव शंकर सिंह की थाना चील्ह में तैनाती थी जिन्हें एसीओ टीम ने 30 हजार रुपये बतौर रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया। आरोपी के खिलाफ शहर कोतवाली पुलिस ने संबंधित धाराओं में प्राथमिकी दर्ज की है।
पाठक ने बताया कि चील्ह निवासी हरिनारायण यादव चंदौली निवासी एक व्यक्ति के खिलाफ अपनी भतीजी के साथ दुष्कर्म की प्राथमिकी दर्ज कराने उनके पास गया था, लेकिन प्राथमिकी दर्ज करने के बदले आरोपी ने पीड़ित पक्ष से 50 हजार रुपये की मांग की।
एसएचओ ने बताया कि हरि नारायण यादव ने एसीओ टीम से इसकी शिकायत की। टीम ने जाला बिछाकर बृहस्पतिवार की शाम हरि नारायण से 30 हजार रुपये नकद लेकर इंस्पेक्टर शिव शंकर सिंह को गिरफ्तार कर लिया। मामले में अग्रिम विधिक कार्रवाई की जा रही है।
भाषा सं आनन्द
मनीषा
मनीषा