वाशिंगटन, 28 फरवरी (एपी) अमेरिका में सामाजिक सुरक्षा प्रशासन कुल 60,000 कर्मचारियों में से कम से कम 7,000 की छंटनी करने की तैयारी कर रहा है। एजेंसी की योजनाओं से अवगत एक व्यक्ति ने नाम सार्वजनिक नहीं करने की शर्त पर यह जानकारी दी।
नाम सार्वजनिक नहीं करने की शर्त पर ही दूसरे व्यक्ति ने कहा कि कर्मचारियों की छंटनी बढ़कर 50 प्रतिशत तक पहुंच सकती है।
एजेंसी ने शुक्रवार को एक विज्ञप्ति जारी की है, जिसमें कर्मचारियों की संख्या में कटौती समेत विभिन्न योजनाओं की रूपरेखा के बारे में जानकारी दी गई है।
एजेंसी ने श्रमिकों को लिखे पत्र में कहा कि पुनः नियुक्ति “अनैच्छिक हो सकती है और नए कार्यभार के लिए पुनः प्रशिक्षण की आवश्यकता पड़ सकती है।”
यह छंटनी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के सलाहकार एलन मस्क के सरकारी दक्षता विभाग के माध्यम से संघीय कार्यबल में कटौती के ट्रंप प्रशासन के प्रयासों का हिस्सा है।
‘एसोसिएटेड प्रेस’ ने प्रतिक्रिया के लिए सामाजिक सुरक्षा प्रशासन के प्रतिनिधि से संपर्क किया, लेकिन कोई जवाब नहीं मिला।
एपी जोहेब मनीषा
मनीषा