गंगटोक, 27 फरवरी (भाषा) तिब्बती कैलेंडर के पवित्र बौद्ध पखवाड़े के अवसर पर सिक्किम सरकार ने पशु वध पर प्रतिबंध लगा दिया है और राज्य में मांस की सभी दुकानें शुक्रवार से 15 दिन तक बंद रहेंगी। एक अधिसूचना में यह जानकारी दी गई।
धार्मिक मामलों के विभाग द्वारा 28 फरवरी से 14 मार्च तक पशु वध और मांस की बिक्री पर प्रतिबंध लगाने का निर्णय लिया गया।
अधिसूचना में कहा गया कि अपरिहार्य परिस्थितियां जैसे- विवाह, सामाजिक समारोह और चिड़ियाघर के जानवरों को खिलाने के लिए ही राज्य के बाहर से मांस के आयात की अनुमति दी जाएगी और इसके लिए भी विभाग से पूर्व अनुमति लेनी होगी।
हालांकि, मछली बेचने वाली दुकानों को इस प्रतिबंध से छूट दी गई है, लेकिन उन्हें भी इस अवधि के दौरान धार्मिक भावनाओं का सम्मान करते हुए मछली बेचनी होगी।
अधिसूचना में कहा गया कि इस अवधि के दौरान पशु वध में लिप्त पाए जाने वालों को कानून के अनुसार दंडित किया जाएगा।
भाषा यासिर नेत्रपाल
नेत्रपाल