श्रीनगर, 27 फरवरी (भाषा) जम्मू-कश्मीर पुलिस की ‘काउंटर इंटेलिजेंस’ शाखा ने बृहस्पतिवार को दिल्ली में एक अभियान के दौरान कथित तौर पर आतंकी वित्तपोषण में शामिल एक संदिग्ध आतंकवादी को गिरफ्तार किया।
इस संबंध में एक अधिकारी ने कहा कि ‘काउंटर इंटेलिजेंस कश्मीर’ (सीआईके) ने एक अभियान में दिल्ली से एक आतंकवादी को गिरफ्तार किया, जो आतंकी वित्तपोषण में शामिल था और नियंत्रण रेखा के पार प्रतिबंधित आतंकी संगठनों के आतंकवादियों के साथ उसके संबंध थे।
उन्होंने कहा कि यह मामला जम्मू-कश्मीर में सक्रिय प्रतिबंधित आतंकी संगठनों के आतंकवादियों को विभिन्न तरीकों से सहायता प्रदान करने से जुड़ा है, जिसमें आतंकी गतिविधियों को संचालित करने के लिए धन उपलब्ध कराना या पहुंचाना शामिल है।
अधिकारी ने कहा, ‘‘यह पैसा नियंत्रण रेखा के पार से विभिन्न तरीकों से भेजा जा रहा था, फिर उनके सहायकों के जरिए भारत में पहुंचाया जा रहा था, जिसमें गिरफ्तार आरोपी परवेज अहमद खान उर्फ पीके उर्फ शेख तजामुल इस्लाम उर्फ खालिद निवासी श्रीनगर शामिल था।’’
खान को दिल्ली पुलिस के सहयोग से सीआईके जांच दल ने राष्ट्रीय राजधानी से गिरफ्तार कर लिया।
भाषा शफीक नेत्रपाल
नेत्रपाल