तोक्यो, 27 फरवरी (एपी) जापान में बीते नौ वर्ष से जन्म दर लगातार गिर रही है और यह 2024 में और गिर गई। स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के मुताबिक, देश में पिछले साल 2023 की तुलना में पांच फीसदी कम बच्चे पैदा हुए।
अनुमान से अधिक तेजी से हुई गिरावट से पता चलता है कि सरकारी उपायों ने देश की तेजी से बूढ़ी होती आबादी और घटती जनसंख्या का प्रभावी ढंग से निदान नहीं किया है।
स्वास्थ्य एवं कल्याण मंत्रालय के अनुसार, 2024 में जापान में 720,998 बच्चे पैदा हुए, जो 2023 की तुलना में पांच प्रतिशत कम हैं। 1899 में जब से जापान ने जन्म दर के आंकड़े एकत्रित करने शुरू किए, उसके बाद से पैदे होने वाले बच्चों की यह सबसे कम संख्या थी।
मुख्य कैबिनेट सचिव योशिमासा हयाशी ने संवाददाताओं से कहा, ‘हमारा मानना है कि जन्म दर में गिरावट को प्रभावी ढंग से नियंत्रित नहीं किया जा सका है।’
उन्होंने कहा कि सरकार बाल देखभाल कार्यक्रमों का विस्तार करने तथा बाल पालन करने वाले परिवारों के लिए सब्सिडी देने के लिए लगातार प्रयास करेगी, साथ ही वेतन वृद्धि को बढ़ावा देगी तथा विवाह-सम्बन्धी प्रयासों को समर्थन देगी।
अनुमान है कि 2070 तक जापान की जनसंख्या लगभग 30 प्रतिशत घटकर 8.70 करोड़ हो जाएगी, जब हर 10 में से चार व्यक्ति 65 वर्ष या उससे अधिक आयु के होंगे।
एपी नोमान माधव
माधव