शाहजहांपुर 27 फरवरी (भाषा) उत्तर प्रदेश के शाहजहांपुर जिले में बृहस्पतिवार को कोचिंग सेंटर से घर लौट रही एक छात्रा पर एक युवक ने चाकू से हमला कर दिया, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गई।
पुलिस के मुताबिक, युवक छात्रा पर उससे शादी करने का दबाव बना रहा था।
अपर पुलिस अधीक्षक (नगर) संजय कुमार ने बताया कि सदर बाजार थाना क्षेत्र के ककरा मोहल्ले की रहने वाली 16 वर्षीय छात्रा दोपहर में कोचिंग सेंटर से घर लौट रही थी, तभी रास्ते में सागर बाजपेई नाम के युवक ने उस पर धारदार हथियार से कई बार वार कर दिया।
कुमार ने छात्रा के परिजनों के हवाले से बताया कि सागर छात्रा को कई दिनों से परेशान कर रहा था और उस पर शादी करने का दबाव बना रहा था।
उन्होंने बताया कि शादी से मना करने पर सागर ने छात्रा पर चाकू से हमला कर दिया और जब घटना की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची, तो उसने अपने हाथ की नस काटने की कोशिश की।
कुमार के अनुसार, पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर उसके खिलाफ हत्या के प्रयास, छेड़छाड़ और यौन अपराधों से बच्चों का संरक्षण (पॉक्सो) अधियनम के विभिन्न प्रावधानों के तहत मामला दर्ज किया है।
उन्होंने बताया कि पीड़िता को इलाज के लिए राजकीय मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है।
भाषा
सं जफर पारुल
पारुल