गुवाहाटी, 27 फरवरी (भाषा) असम के मुख्यमंत्री हिमंत विश्व शर्मा ने बृहस्पतिवार को विश्व बैंक के भारत में निदेशक ऑगस्त तानो कुआमे से मुलाकात की और वित्तीय सहायता प्राप्त करने के विभिन्न क्षेत्रों पर चर्चा की।
शर्मा ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर पोस्ट में कहा, ‘‘भारत में विश्व बैंक के कंट्री निदेशक डॉ. ऑगस्त तानो कुआमे के साथ बहुत अच्छी बैठक हुई। हमने राज्य में पूरी तरह तैयार औद्योगिक पार्क बुनियादी ढांचे की स्थापना पर चर्चा की।’’
उन्होंने कहा कि इस मुलाकात में विभिन्न क्षेत्रों में सार्वजनिक-निजी भागीदारी (पीपीपी) मॉडल के तहत परियोजनाओं के विकास का समर्थन करने के विकल्पों पर भी चर्चा हुई। उन्होंने कृषि और संबद्ध क्षेत्रों को प्राथमिकता देने पर भी बात की।
कुआमे ‘एडवांटेज असम 2.0 निवेश और अवसंरचना शिखर सम्मेलन’ में भाग लेने के लिए गुवाहाटी में थे। यह दो-दिवसीय सम्मेलन बुधवार को संपन्न हुआ।
शिखर सम्मेलन में कुआमे ने कहा कि विश्व बैंक भारतीय अर्थव्यवस्था की वर्तमान स्थिति को लेकर बहुत आशावादी है और उन्होंने सभी से देश में आकर निवेश करने की अपील की।
कुआमे ने यह भी कहा कि भारतीय अर्थव्यवस्था में मामूली गिरावट के बावजूद विश्व बैंक अपने निवेश को लेकर उत्साहित रहने से पीछे नहीं हटेगा।
भाषा प्रेम प्रेम अजय
अजय