नासिक, 27 फरवरी (भाषा) शेयर की खरीद-फरोख्त में 16 लाख रुपये गंवाने के बाद नासिक में एक व्यक्ति ने खुद को आग लगा ली, जिससे उसकी मौत हो गई। एक पुलिस अधिकारी ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी।
अधिकारी ने बताया कि यह घटना बुधवार को सतपुर के पास पिंपलगांव बहुला गांव में हुई।
सतपुर पुलिस थाने के अधिकारी ने बताया, ‘‘चंदवाड़ तालुका के रहने वाले राजेंद्र कोल्हे (28) ने महाशिवरात्रि के अवसर पर एक मंदिर में दर्शन करने के बाद खुद को आग लगा ली। वह 90 प्रतिशत तक झुलस गया और उसकी मौत हो गई। शेयर की खरीद-फरोख्त में उसे 16 लाख रुपये का नुकसान हुआ था।’’
उन्होंने कहा, ‘‘घटना के सिलसिले में दुर्घटनावश मौत का मामला दर्ज किया गया है और जांच जारी है।’’
भाषा सुभाष पवनेश
पवनेश