नयी दिल्ली, 27 फरवरी (भाषा) भारत में यात्री वाहनों की बिक्री वित्त वर्ष 2025-26 में चार से सात प्रतिशत की मध्यम दर से बढ़ने के आसार हैं।
रेटिंग एजेंसी इक्रा के अनुसार, दोपहिया वाहन खंड की वृद्धि दर छह से नौ प्रतिशत रहेगी जबकि वित्त वर्ष 2024-25 में इसके 11-14 प्रतिशत रहने का अनुमान है।
इक्रा ने बयान में कहा, वित्त वर्ष 2023-24 में यात्री वाहन (पीवी) उद्योग की बिक्री 42 लाख इकाई के सर्वकालिक उच्चस्तर पर पहुंच गई थी। वित्त वर्ष 2024-25 में मोटर वाहन विनिर्माताओं के स्थिर उत्पादन के कारण थोक बिक्री स्थिर रही, लेकिन पुराने के बदले नया वाहन खरीदने की मांग में कमी तथा उच्च भंडारण के कारण उद्योग की मात्रा वृद्धि करीब दो प्रतिशत रही।
इसमें कहा गया, पिछले कुछ महीनों में उद्योग की संभावनाओं को बेहतर मानसूनी बारिश के बाद ग्रामीण मांग में सुधार से समर्थन मिला है। उद्योग के लिए ग्रामीण मांग अच्छी रहने की उम्मीद है, क्योंकि अबतक रबी की बुवाई अच्छी रही है।
वहीं घरेलू वाणिज्यिक वाहन (सीवी) उद्योग के वित्त वर्ष 2025-26 में मामूली वृद्धि दर्ज करने की उम्मीद है।
भाषा निहारिका अजय
अजय